Saturday, January 11, 2025

VIDEO: बाबा रामदेव के साथ बिहारी टार्जन राजा यादव ने किया योग, देखें

बिहार टार्जन के रूप में मशहूर बगहा के राजा यादव को बाबा रामदेव का साथ मिला है. रामदेव के साथ दौड़ लगाने और योग प्रशिक्षण का वीडियो सामने आया है. दौड़ में जहां राजा यादव, बाबा रामदेव दोनों नजर आए. वहीं दोनों ने साथ में योग अभ्‍यास भी किया. इस वीडियो में बाबा रामदेव उन्हें योगासन की टिप्स सीखा रहे हैं. बॉडी फिटनेस को लेकर हाल के दिनों में राजा यादव ने अपनी सुर्खियां बटोरी थीं. देसी जुगाड़ और खानपान के सहारे राजा यादव ने बिहारी टार्जन तक का सफर तय किया है. राजा यादव के साथ तमाम गतिविधियों का वीडियो को बाबा रामदेव ने अपने सोशल मीडिया में साझा किया है.

from बिहार News in Hindi, बिहार Latest News, बिहार News https://ift.tt/fZCgp9O

0 comments: