Saturday, January 4, 2025

बिहार के इस जेल में किशोर कुमार और कुमार सानू की क्यों है हाई डिमांड?

Music Story: जेल अधीक्षक ब्रिजेश कुमार मेहता के मुताबिक जेल के रेडियो तरंग पर तीन तरह के कार्यक्रम प्रसारित किए जा रहे है. सुबह साढ़े छह बजे से साढ़े सात बजे तक नया सवेरा कार्यक्रम प्रसारित होता है. जिसमें भक्ति संगीत, मधुर धुन, संखद संगीत, सूफी संगीत, सकारात्मक समाचार का प्रसारण किया जाता है. वहीं इसमें पुराने हिंदी गाने, वाक्यांश, कहानी, कविता भी प्रसारित किए जा रहे है. साथ हीं अब कैदियों के मन पसंद गाने भी सुनाए जा रहे हैं.

from बिहार News in Hindi, बिहार Latest News, बिहार News https://ift.tt/rmdjR80

Related Posts:

0 comments: