Sunday, January 19, 2025

किसानों का लोन हो माफ, महंगाई पर लगे लगाम!

फरवरी महीने में देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी. जिसको लेकर देश के लोग वित्त मंत्री की तरफ उम्मीद भरी नजरों से देख रहे हैं. ऐसे में किसान हो या फिर आम लोग हर कोई बजट से उम्मीद लगाए हुए है. लिहाजा लोकल 18 की टीम ने बजट को लेकर ग्रामीण इलाकों के लोगों से बात की और यह जानने का प्रयास किया कि ग्रामीण इलाके में लोग बजट को लेकर क्या सोचते हैं. उनका बजट कैसा होना चाहिए और बजट से उन्हें क्या उम्मीद है.

from बिहार News in Hindi, बिहार Latest News, बिहार News https://ift.tt/u0Zzqcw

0 comments: