18 जनवरी को धूप देख अगर आप यह सोच रहे हैं. अब कड़ाके की ठंड से राहत मिल जायेगी तो गलत हैं. मौसम में बड़ा बदलाव जल्द ही होने वाला है. तेज बर्फीली पछुआ हवा धूप रहने के बावजूद भी कनकनी बनाए हुए था. सूरज ढलते ही रात के समय लोग ठिठुर गए. पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक एसके पटेल के अनुसार अगले अगले दो दिनों के दौरान राज्य के न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने का पूर्वानुमान है. दिनभर पछुआ हवा चलती रहेगी. कई जिलों में कोल्ड डे जैसी स्थिति रहने का पूर्वानुमान है.
from बिहार News in Hindi, बिहार Latest News, बिहार News https://ift.tt/AHCS4Lj
Home
Bihar
बिहार Latest News
बिहार News
बिहार News in Hindi
बिहार के मौसम में होगा बड़ा बदलाव, पड़ेगी कड़ाके की ठंड!
0 comments: