Thursday, January 16, 2025

थानेदार ने तस्कर को पकड़ा, कोर्ट से वापस लौटे थाने, SP ने किया सस्पेंड

Motihari News : पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. बंजरिया थाना प्रभारी इंद्रजीत पासवान डेढ़ साल पहले रामगढ़वा थाने में तैनात थे. उन्होंने एक बड़े तस्कर माफिया को पकड़ा था. वह केस में खुद गवाह थे और वादी भी थे. कोर्ट में वह गवाही देने पहुंचे. जैसे ही वह कोर्ट से थाने पहुंचे, एसपी ने उन्हें तत्काल सस्पेंड कर दिया.

from बिहार News in Hindi, बिहार Latest News, बिहार News https://ift.tt/E1z5Un7

0 comments: