Saturday, September 9, 2023

G20 समिट का दूसरा दिन: नेताओं का राजघाट का दौरा, वृक्षारोपण समारोह, ज्यादा द्विपक्षीय बैठकें, पूरा शेड्यूल यहां देखिए

G20 Summit Day 2 LIVE Updates: आज जी-20 शिखर सम्मेलन का दूसरा दिन है. आज जी-20 सदस्य देशों के नेता और प्रतिनिधिमंडलों के प्रमुख शिखर सम्मेलन के तीसरे सत्र में हिस्सा लेंगे. इसके साथ ही राजघाट का दौरा करने जैसी अन्य गतिविधियों में भी शामिल होंगे. सुबह 9 बजे से 9.20 बजे तक नेताओं को महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित करनी है. इसके बाद सभी देशों के नेता और अन्य प्रतिनिधि भारत मंडपम के लीडर्स लाउंज में पहुंचेंगे. इसके बाद सुबह 10.15 बजे से 10.30 बजे तक दुनिया भर के नेता भारत मंडपम के साउथ प्लाजा में वृक्षारोपण समारोह में भाग लेंगे. सुबह 10.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक जी-20 शिखर सम्मेलन का तीसरा सत्र 'वन फ्यूचर' होगा. जिसके बाद नेताओं की नई दिल्ली घोषणा को अपनाया जाएगा.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/JD4MzU2

0 comments: