Wednesday, September 20, 2023

राष्ट्रपति से सम्मानित किसान अर्जुन मंडल पहुंचे जमुई, 12 सितंबर को मिला था अवार्ड, स्टेशन पर हुआ भव्य स्वागत

राष्ट्रपति पदक विजेता किसान अर्जुन मंडल ने किसानों की हरियाली का नारा भी दिया. उन्होंने कहा कि यह पुरस्कार मेरा नहीं बल्कि पूरे जिले का है. मेरा सपना है कि हर रसोई में एक औषधीय पौधा हो तथा इसे लेकर उन्होंने एक मंत्र भी दिया. अर्जुन मंडल ने कहा कि हर खेत में हरियाली हो, हर घर में खुशहाली हो और हर चेहरे पर लाली हो यही हम सब का मकसद है. 

from Latest News बिहार News18 हिंदी https://ift.tt/I3PZer1

0 comments: