Sunday, September 10, 2023

G20 की कामयाबी से शशि थरूर भी हुए मोदी सरकार के मुरीद, बांधे तारीफों के पुल, नई दिल्ली घोषणा को बताया कूटनीतिक जीत

New Delhi Declaration at G20 a Diplomatic Triumph: शशि थरूर ने जी-20 सदस्यों की नई दिल्ली घोषणा की सराहना की है. कांग्रेस के नेता थरूर ने कहा कि यह भारत के लिए एक कूटनीतिक जीत है. यह एक अच्छी उपलब्धि है क्योंकि जी20 शिखर सम्मेलन बुलाए जाने तक इस बात की ज्यादा उम्मीद थी कि कोई समझौता संभव नहीं होगा. यह एक महत्वपूर्ण कूटनीतिक उपलब्धि है क्योंकि जब संयुक्त बयान के बिना कोई शिखर सम्मेलन खत्म होता है, तो इसे हमेशा अध्यक्ष के लिए एक झटके के रूप में देखा जाता है.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/GI5a4OU

0 comments: