Tuesday, September 26, 2023

सब्जी की खेती ने यह किसान हुआ मालामाल, हर दूसरे दिन 5क्विंटल की पैदावार, जानें कमाई

किसान विजय राम ने कहा कि सब्जी की खेती में अनुभव का भी फायदा मिल रहा है. दो बीघा में चिचिंडा, नेनुआ और बोरों की खेती की है. हर दूसरे दिन 5 क्विंटल सब्जी खेत से निकल रहा हैं.जैविक खाद का प्रयोग करने से सब्जी की गुणवत्ता भी बेहतर है.व्यापारी खेत से हीं सब्जी मंडी ले जाते हैं. पिछले तीन माह में दो लाख की कमाई कर चुके हैं और फलन जारी है. 

from Latest News बिहार News18 हिंदी https://ift.tt/KERTCfH

0 comments: