Sunday, January 2, 2022

Omicron in India: ओमिक्रॉन बना रहा भयावह तस्वीर! देश में दूसरी लहर से ज्यादा तेजी से बढ़ रहा कोविड

Omicron in India: दिल्ली में रविवार को 3 हजार 194 नए मरीज मिले, जिससे सात दिनों की औसत 1538 हो गई. एक हफ्ते पहले से तुलना की जाए, तो यहां संख्या 832 फीसदी बढ़ी है. इसी तरह मुंबई में रविवार को 8 हजार 63 नए मामले मिले, जिससे रोज मिलने वाले औसतन मरीज 3 हजार 994 हो गई. यहां 624 प्रतिशत का इजाफा देखा गया. भारत में जारी ट्रैंड दिखाता है कि रोज मिलने वाले मामलों की दर (संक्रमण के नए मामलों का साप्ताहिक औसत) डेल्टा समेत पिछली लहरों से ज्यादा तेजी से बढ़ी है.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/3qAKBIQ

0 comments: