Thursday, January 20, 2022

घोस्ट फ्लाइट: आसमान में खाली उड़ते प्लेन कंपनियों के लिए बने सिरदर्द, जानें क्या है मामला

इन दिनों यूरोप एयरलाइंस (Europe Airlines) के सामने एक बड़ी समस्या बनी हुई है. क्योंकि यूरोप के आसमान में इस समय ज्यादातर घोष्ट फ्लाइट्स (Ghost Flight) नजर आ रही हैं. दरअसल यूरोप में अपने विमान के रूट को बचाए रखने के लिए एयरलाइंस कंपनी को आधे से ज्यादा विमानों को उड़ाए रखने होते हैं. ऐसे में इस समय कंपनियों के बहुत सारे खाली विमान ही आसमान में उड़ाना पड़ रहा है जिसे अब घोष्ट फ्लाइट का नाम दिया जाने लगा है.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/33TOaSG

0 comments: