Monday, January 17, 2022

धूप से तो चलती है, पर नहीं फिट है कोई सोलर सिस्टम, देखें सासाराम की 150 साल पुरानी घड़ी की तस्वीरें

सासाराम. रोहतास जिले के डेहरी ऑन सोन में 150 साल पुरानी एक ऐसी घड़ी है, जिसमें न चाबी देने का सिस्टम है और न बैटरी लगाने की कोई सुविधा, फिर भी वह बिल्कुल सही समय बता रही है अब तक. जी हां, हम बात कर रहे हैं रोहतास जिला के डिहरी के एनीकट में सिंचाई विभाग के परिसर में बनी ऐतिहासिक धूप घड़ी की. ये घड़ी 1871 में यहां स्थापित की गई थी. बता दें कि ब्रिटिश गवर्नमेंट ने सोन नहर प्रणाली बनाने के दौरान यांत्रिक कार्यशाला में मजदूरों को समय देखने के लिए इस सनलाइट वॉच की स्थापना की थी. आइए आज आपको लिए चलते हैं इसी परिसर में. रिपोर्ट : अजीत कुमार

from Latest News बिहार News18 हिंदी https://ift.tt/33L8h5l

0 comments: