Friday, October 5, 2018

पानी के लिए दलितों को गोली मारने के बाद नवादा में तनाव

इस बीच नवादा में गुरुवार को ही जनता दल (यूनाईटेड) ने दलित सम्मेलन आयोजित किया था लेकिन घटना के बाद कई दलित सदस्य वहां नहीं पहुंचे. मामले की गंभीरता को देख जेडीयू का दलित चेहरा कहे जाने वाले श्याम रजक अस्पताल में जिंदगी और मौत से संघर्ष कर रहे दो घायलों से मिले और मारी गई महिला इंदु देवी के घरवालों से भी मुलाकात की.

from Latest News बिहार News18 हिंदी https://ift.tt/2E0lfiB

0 comments: