Tuesday, January 25, 2022

रीयल लाइफ हीरो चंदन की खुशबू पसरी है छपरा में, दूसरे को बचाने गए तो लुटेरों ने मार दी गोली, बावजूद...

चंदन की खुशबू : हेमंत को लुटते देख चंदन लुटेरों से भिड़ गए. बाइक सवार लुटेरे हड़बड़ा गए और उन्होंने चंदन पर निशाना साध कर फायर कर दिया. लुटेरों की गोली चंदन को लगी. लेकिन तब भी चंदन ने हार नहीं मानी और उन्होंने भागते हुए लुटेरों का पीछा किया. चूंकि लुटेरे बाइक पर थे, तो वे तेजी से भाग निकले, लेकिन उनकी पिस्टल वहीं गिर गई.

from Latest News बिहार News18 हिंदी https://ift.tt/3ISACpZ

Related Posts:

0 comments: