Thursday, November 18, 2021

World Toilet Day: मिशन पानी में शपथ लेकर भारत को जल संकट से बचाएं, यहां देखें कार्यक्रम का सीधा प्रसारण

Mission Paani: आंकड़े बताते हैं कि भारत की 70 फीसदी जल आपूर्ति दूषित है. 75 फीसदी परिवार ऐसे हैं, जिनके पास घर में पीने का पानी नहीं है. इतना ही नहीं भारत में हर साल अनुमानित 2 लाख लोग केवल अपर्याप्त सुरक्षित जल की कमी के कारण जान गंवा देते हैं. देश को इस गंभीर मुसीबत से बचाने के लिए आप भी शपथ लें- हम भारत के वासी एक स्वच्छ और स्वस्थ विश्व बनाने का, हर रोग से लड़ने का, सफाई की ओर बढ़ने का, और भारत के हर वासी को साफ पानी और प्रसाधन सुविधाएं दिलाने का प्रण लेते हैं.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/3CxNePF

0 comments: