Friday, November 19, 2021

Reservation in IIT: IITs में पहली बार कोटा आधारित होगी शिक्षकों की भर्ती, केंद्र की समयसीमा बनी चुनौती

Reservation in IIT: IIT में फैकल्टी सदस्य बनने के लिए PhD सबसे न्यूनतम मापदंड है. इंजीनियरिंग डॉक्टोरल उम्मीदवारों की कमी के चलते तय की गई समयसीमा मुश्किल बढ़ा रही है. आमतौर पर, एक साल में मेट्रो शहरों में स्थित IIT 35 फैकल्टी सदस्योंकी भर्ती करते हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, एक निदेशक ने कहा, 'सैकड़ों रिक्त पद भरना असंभव होगा.' इधर, कुछ संस्थानों ने पदों के लिए विज्ञापन जारी कर दिए हैं. वहीं, कुछ संस्थानों ने रिक्त पदों वाले विभागों की सूची जारी की है.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/3CBypLZ

0 comments: