Wednesday, November 3, 2021

LAC पर तनाव के दौरान हिमालयी इलाके में चीन ने बिछा लिए नेटवर्क के तार! पेंटागन की रिपोर्ट में खुलासा

India China Dispute: पेंटागन ने कहा कि सीमा पर तनाव कम करने के लिए चल रहे राजनयिक और सैन्य संवादों के बावजूद, चीन ने एलएसी पर अपने दावों पर जोर देने के लिए 'सामरिक कार्रवाई करना' जारी रखा. बुधवार को जारी रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि इस सेट अप से चीन को रियल टाइम आईएसआर (इंटेलिजेंस, सर्विलांस और रीकानिसन्स) में मदद मिलेगी. वहीं निर्णय लेने की प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करने और रिस्पॉन्स टाइम को कम करने में भी सफलता हासिल होगी.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/2Ycs638

0 comments: