Friday, November 5, 2021

Drugs Case: जानें कौन हैं NCB अफसर संजय सिंह, जिन्‍हें आर्यन खान केस समेत समीर वानखेड़े के 6 बड़े केस मिले

Drugs Case: संजय कुमार सिंह ओडिशा में एंटी ड्रग्‍स टास्‍क फोर्स का भी नेतृत्‍व कर चुके हैं. जब वह सीबीआई में थे तो उन्‍होंने उस टीम का भी नेतृत्‍व किया था, जिसने 2010 के कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स घोटाले की जांच की थी. अब जिन 6 केसों को संजय सिंह को दिया गया है, उनमें आर्यन खान के केस के साथ ही 5 अन्‍य ऐसे मामले बताए जा रहे हैं, जो कई बॉलीवुड हस्तियों से जुड़े हुए हैं.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/3CQyMTV

0 comments: