Friday, November 5, 2021

Delhi: तिहाड़ जेल पर लगा बड़ी राजनीतिक पार्टी से जुड़े शख्स के बेटे को VIP ट्रीटमेंट देने का आरोप

Tihar Jail News: तिहाड़ की जेल नंबर 16 के एंट्री रजिस्टर में बकायदा इसके सबूत दर्ज हैं कि कितने बजे आरोपी के पिता जेल आए और कितनी देर तक जेल सुपरिटेंडेंट के दफ्तर में मौजूद रहे. वहीं तमाम CCTV कैमरे भी इसकी गवाही दे रहे हैं. आरोपी के पिता का दिल्ली में डेरी का बड़ा बिजनेस है और वो एक बड़ी पार्टी से जुड़े बताए जाते हैं. बता दें कि आरोपी की कल ही जमानत भी कोर्ट से रद्द हुई थी, जिसके बाद ये सारी कवायद जेल नियमों को ताक पर रखकर की गई है.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/31BB9w3

0 comments: