Thursday, November 25, 2021

Delhi Air Pollution: दिल्‍ली में एयर क्‍वालिटी बेहद खराब से गंभीर स्‍तर पर, 4 दिनों तक रहेगा उथला कोहरा

दिल्‍ली शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) गुरुवार सुबह 'बेहद खराब' से 'गंभीर' हो गया. यहां आने वाले चार दिनों तक उथला कोहरा रहने का अनुमान है. वहीं दिल्‍ली के अधिकतम तापमान में सामान्‍य से एक डिग्री अधिक 27.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. आईएमडी ने कहा कि दिल्ली में गुरुवार की सुबह कुछ ठंड थी और न्यूनतम तापमान 9.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से दो डिग्री कम है. पड़ोसी फरीदाबाद (405) ने भी अपना एक्यूआई 'गंभीर' श्रेणी में दर्ज किया, जबकि गाजियाबाद (355), गुरुग्राम (350), ग्रेटर नोएडा (340) और नोएडा (340) की वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी के तहत बनी रही.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/3l9sxDC

0 comments: