Wednesday, November 17, 2021

COP-26 में कोयले के उपयोग में 'चरणबद्ध तरीके से कमी लाना' भारत की भाषा नहीं थी: सूत्र

Climate Change: आधिकारिक सूत्रों ने पूरी स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि कई देशों ने कोयले के उपयोग और जीवाश्म ईंधन पर सब्सिडी को चरणबद्ध तरीके से हटाने के शुरुआती शब्द पर आपत्ति जताई, जिसके बाद देशों के बीच एक सहमति बनी और नया शब्द आया जिसमें ‘चरणबद्ध तरीके से हटाना’ (फेज आउट) के बजाय चरणबद्ध तरीके से कमी लाना (फेज डाउन) शब्द शामिल किया गया.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/3kOQqjU

0 comments: