Tuesday, November 16, 2021

BSF का अधिकार क्षेत्र बढ़ाने के केंद्र के कदम के खिलाफ पश्चिम बंगाल विधानसभा में प्रस्‍ताव पारित

पश्चिम बंगाल (West Bengal) विधानसभा ने सीमा सुरक्षा बल (BSF) का अधिकार क्षेत्र बढ़ाने के केंद्र सरकार (central government) के फैसले के खिलाफ मंगलवार को विपक्षी भाजपा (BJP) के हंगामे के बीच एक प्रस्ताव पारित किया. कांग्रेस शासित पंजाब के बाद, तृणमूल कांग्रेस के शासन वाला पश्चिम बंगाल दूसरा राज्य हो गया है, जहां विधानसभा में इस तरह का प्रस्ताव लाया गया और पारित किया गया. प्रस्ताव में कहा गया है कि सदन का मानना है कि बीएसएफ का अधिकार क्षेत्र बढ़ाना देश के संघीय ढांचे के खिलाफ है क्योंकि कानून व्यवस्था राज्य सूची का विषय है. चटर्जी ने कहा, ‘हम मांग करते हैं कि फैसला फौरन वापस लिया जाए क्योंकि बीएसएफ के अधिकार क्षेत्र में विस्तार करना देश के संघीय ढांचे पर सीधा हमला है.’

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/2YWtgjQ

0 comments: