Saturday, November 6, 2021

कोबरा पकड़कर ले गये जू वाले, फिर भी नीतीश के मंत्री की उड़ी हुई है नींद, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

Patna News: चिड़ियाघर के लोगों ने मंत्री जनक राम से कहा कि उनके आवास के चारों तरफ एक केमिकल डाल दिया जाएगा, जिसके गंध और प्रभाव से सांप का घर में प्रवेश नहीं होगा. उनलोगों ने मंत्री जी से ये भी आग्रह किया कि जैसे ही सांप का वह जोड़ा दिखे तुरंत उन्हें सूचित किया जाए. बहरहाल जब तक दूसरा सांप पकड़ा नहीं जाता, तब तक मंत्री जनक राम और उनके परिवार के साथ-साथ स्टाफ डरे हुए हैं.

from Latest News बिहार News18 हिंदी https://ift.tt/3GRiht7

0 comments: