Saturday, November 20, 2021

शर्मनाक! शादी के लिए युवक ने दिया अजीबो-गरीब विज्ञापन, देखकर भड़के इंटरनेट यूजर्स

Matrimonial ad: यूजर ने रेडिट के जरिए ‘Betterhalf.ai’ पर एक एड पोस्ट किया था. इस विज्ञापन में युवक ने अपनी पसंद की दुल्हन की साफ-सफाई से लेकर शारीरिक जरूरतों के बारे में लिखा था. हालांकि, हाईजीन को लेकर अपने विचार रखना गलत नहीं है, लेकिन जिस भाषा और तरीके का इस्तेमाल यूजर ने किया है, वह सवालों के घेरे में आ गया है. युवक ने दुल्हन के कमर के आकार और राजनीति से जुड़े सवाल भी किए हैं.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/3HGqccV

0 comments: