Friday, November 5, 2021

कभी बाढ़ से तबाह हुआ केदारनाथ कैसे बना उत्तराखंड की राजनीति का केंद्र

PM Narendra Modi in Kedarnath: प्रधानमंत्री के तौर पर ये नरेंद्र मोदी की पांचवीं केदारनाथ यात्रा है. पीएम ने चौथी बार केदारनाथ की यात्रा 2019 में लोकसभा चुनावों से ठीक पहले की थी. तब मंदिर की गुफा में ध्यान लगाते हुए उनकी तस्वीरें मीडिया में आई थीं, जिन पर खूब चर्चा हुई थी. दिलचस्प रूप से शुक्रवार को जब पीएम केदारनाथ में तब विपक्षी कांग्रेस ने राज्यभर में शिवालयों की यात्रा की. पार्टी के प्रचार प्रमुख हरीश रावत हरिद्वार के दक्ष प्रजापति मंदिर में गए जहां पुजारी मंत्रोच्चार कर रहे थे. रावत ने कहा कि उनकी सरकार ने केदारनाथ में पुनर्निमाण का काम शुरू किया जिसे बीजेपी अब अपना कह रही है. उन्होंने दावा किया कि अगर कांग्रेस की सरकार राज्य में आती है तो वो केदारनाथ में पुनर्निमाण के काम को आगे बढ़ाएगी.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/3k82HQ8

0 comments: