Wednesday, November 10, 2021

पेट्रोल पंप-चार्जिंग स्टेशन खोलने का ऐसे मिल रहा है मौका, ये है पूरी योजना

सरकार की योजना है कि इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन (Electric Charing Station) शॉपिंग मॉल, मल्टीप्लेक्स और भीड़भाड़ वाली जगह पर खोले जाएं. यह वो जगह हैं जहां ज्यादा लोग एक दो घंटे तक के लिए आते हैं. मकसद यह है कि जब व्यक्ति मॉल में शॉपिंग (Shopping Mall) कर रहा हो या मल्टीप्लेक्स (Multiplex) में मूवी देख रहा हो तो उतनी देर तक उसकी कार (Car) या स्कूटी-बाइक (Bike) बाहर चॉर्जिंग स्टेशन पर चार्ज होती रहेगी. इसके लिए वाहन मालिक को अलग से वक्त नहीं निकलना होगा.   

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/3F1WRYv

0 comments: