Wednesday, November 17, 2021

गुरुग्राम: श्री गुरु सिंह सभा ने मुस्लिमों से की गुरुद्वारों में नमाज पढ़ने की अपील, पेश की भाईचारे की मिसाल

Gurugram News: गुरुग्राम की श्री गुरु सिंह सभा के प्रधान शेरगिल सिंह सिद्धू ने कहा कि कोविड नियमों के तहत मुस्लिम भाई गुरुद्वारों में नमाज अदा कर सकते हैं. हमारे प्रथम गुरु श्री गुरुनानक देव जी ने हमें यही सिखाया है किअव्वल अल्लाह नूर उपाया, कुदरत दे सब बंदे एक नूर ते सब जग उपजाया, कौन भले को मंदे... नमाज हरमंदिर साहिब में भी अदा की जाती रही है. इबादत मंदिर में हो गुरुद्वारे में हो या मस्जिद में इबादत से रोकना गुनाह है. श्री गुरु सिंह सभा गुरुग्राम ने की गुरुद्वारों में नमाज अदा करने की पेशकश कर भाईचारे की मिसाल पेश की है.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/3crbzf6

Related Posts:

0 comments: