Wednesday, November 10, 2021

सफल हुआ वायु प्रदूषण नियंत्रण के लिए बना स्मॉग टावर का ट्रायल, जाने कब होगा शुरू

नवंबर के आखिर तक स्मॉग टावर के शुरू होने की उम्मीद है. नोएडा (Noida) के लिए डीएनडी फ्लाई ओवर (DND Flyover) पर बनने वाले यूपी के पहले और दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) के दूसरे स्मॉग टावर का निर्माण नोएडा अथॉरिटी और भारत हैवी इलेक्ट्रीकल लिमिटेड (BHEL) ने मिलकर किया है. इसके रखरखाव का खर्च भी नोएडा प्रशासन और भेल (BHEL) कम्पनी आधा-आधा देंगे. नोएडा अथॉरिटी से जुड़े अफसरों की मानें तो समॉग टावर के रखरखाव का खर्च हर साल 35 से 40 लाख रुपए होगा डीएनडी की ग्रीन बेल्‍ट के 400 वर्गमीटर एरिया में यह टावर बनकर तैयार हआ है. नोएडा अथॉरिटी का कहना है कि यह स्मॉग टावर (Smog Tower) दिल्ली-एनसीआर का दूसरा और यूपी का पहला है.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/31VswN7

0 comments: