उड़ते हुए इजरायली विमान (aeroplane) के अचानक ही एक इंजन बंद हो जाने के कारण उसकी तुरंत आपातलैंडिंग (emergency landing) गोवा के डाबोलिम एयरपोर्ट पर करानी पड़ी और इसमें भारतीय नौसेना (indian navy) ने अहम भूमिका निभाते हुए 276 यात्रियों की जान बचा ली. सुरक्षित उतरे यात्रियों ने भारतीय नौसेना की तत्काल की गई कार्रवाई की सराहना की है. विमान को सुरक्षित उतारने में जरा भी देर होती तो बड़ा हादसा हो सकता था. बाद में इस विमान के सभी यात्रियों को दूसरे विमान से तेल अवीव भेजा गया. पायलट ने प्रोटोकॉल के तहत सबसे पास के एयरपोर्ट को सूचना दी थी.
from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/3CJxji2
Home
DeshKhabar
Latest News देश News18 हिंदी
उड़ते विमान का इंजन हुआ बंद, आपातलैंडिंग करा भारतीय नौसेना ने बचाई सबकी जान
0 comments: