Wednesday, November 10, 2021

Bitcoin Scam: जानें Bitcoin हैकर के बारे में जिसका दावा है उसने 2015 में बिटकॉइन एक्सचेंज में लगाई सेंध

Bitcoin Scam: बेंगलुरु पुलिस (Bengaluru Police) को दिए बयान में दावा किया है जब साल 2015 में वो नीदरलैंड में था, उस वक्‍त उसने बिटकॉइन एक्सचेंज में सेंध लगाई थी. बता दें कि Bitfinex एक्सचेंज को दो बार हैक किया गया था. पहली हैकिंग साल 2015 और दूसरी हैकिंग का मामला साल 2016 में सामने आया था. इस दौरान हैकर्स ने बिटकॉइन की चोरी भी की थी. साल 2015 में हुई चोरी काफी छोटी थी जबकि साल 2016 में हैकर्स ने Bitfinex एक्सचेंज में सेंध लगाकर 1,20,000 बिटकॉइन की चोरी की थी, जिसकी कीमत उस समय लगभग $72 मिलियन थी और अब इसकी कीमत लगभग $7 बिलियन है.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/3cgSr3L

Related Posts:

0 comments: