Monday, November 1, 2021

गोवा के कैसीनो में शख्‍स ने जीते 50 लाख रुपये, कर्नाटक में भांजी हो गई किडनैप, जानें पूरा मामला

Karnataka Girl Kidnap: पुलिस ने इस केस में अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके नाम भीरप्‍पा, प्रफुल्‍ल, इरन्‍ना, विश्‍वनाथ और कृष्‍णा हैं. ये सभी कैब ड्राइवर का काम करते हैं. पुलिस के अनुसार इन सभी ने बच्‍ची को तब किडनैप किया था, जब वह 27 अक्‍टूबर को ट्यूशन क्‍लास के लिए जा रही थी. उसकी मां उसे खोज रही थी, तभी सुरेश के पास फिरौती के लिए फोन आया था. बच्‍ची की मां ने रात में 10 बजे पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/3EyIzyg

0 comments: