Saturday, November 6, 2021

पंजाब: धान कटाई के बीच बंद होंगी 300 मंडियां, राज्य सरकार के विरोध में उतरे किसान

Punjab Paddy Harvesting Season: माझा क्षेत्र में कटाई का दौर खत्म होने वाला है, लेकिन मालवा और दोआबा क्षेत्रों में कटाई जारी है. ऐसे में पंजाब की मंडियों में धान की आवक अगले कुछ हफ्तों तक जारी रहेगी. रिपोर्ट के अनुसार, फिलहाल राज्य की मंडियों में हर रोज 6 से 7 टन धान आ रही है. पंजाब सरकार ने इस साल 2722 मंडियों को अधिसूचित किया था. इनमें 849 अस्थाई यार्ड और चावल की मिल शामिल हैं. हाल ही में जारी आदेश में पंजाब मंडी बोर्ड ने 5 से 10 नवंबर के बीच 296 मंडिया बंद करने के लिए कहा है.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/3mYKDtD

0 comments: