जिला मत्स्य पालन अधिकारी ने कहा कि टोटल डिजॉल्व्ड सब्सटेंस (टीडीएस) की उच्च सामग्री के कारण नदी का पानी काला हो गया है. जिला मत्स्य विकास अधिकारी (DFDO) हाली ताजो ने कहा कि जिला मुख्यालय सेप्पा में शुक्रवार को नदी में हजारों मछलियां मृत पाई गईं. शुरुआती जानकारी के अनुसार मौतों का कारण टीडीएस का अधिक मात्रा में होना है. उन्होंने कहा- पानी में जलीय प्रजातियों के लिए सांस लेने और विजिबिलिटी में दिक्कत होती है.
from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/3o1TQ3C
Home
DeshKhabar
Latest News देश News18 हिंदी
खतरे की घंटी! 1 सप्ताह बाद भी काला है कामेंग नदी का पानी, एक्सपर्ट ने दी हिमस्खलन की चेतावनी
0 comments: