Friday, November 5, 2021

नोएडा को दिसम्बर तक मिल जाएंगे 140 करोड़ की लागत के 3 और अंडरपास, जानिए कहां बन रहे हैं

नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) की योजना के मुताबिक ,सेक्टर-142 एडवंट के पास, झट्टा और कोंडली बांगर के पास अंडरपास (Underpass) का काम चल रहा है. अभी तक एक ओर से दूसरी तरफ जाने के लिए या तो लंबा चक्कर लगाना होता था या फिर जो अंडरपास पहले से बने हैं उनका इस्तेमाल करना होता था, लेकिन वहां ज़्यादातर लंबा जाम लगा रहता है. हाल ही में सेक्टर-71 का अंडरपास जनता के लिए खोला गया है. यह अंडरपास नोएडा को ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida) से जोड़ेगा. साथ ही दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) से हरियाणा और राजस्थान की ओर जाने वालों को भी इससे राहत मिलेगी.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/2ZU95D9

Related Posts:

0 comments: