Tuesday, November 9, 2021

वानखेड़े के 1.25 करोड़ के मानहानि केस पर नवाब मलिक का जवाब- मैंने कुछ गलत नहीं कहा

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता और महाराष्‍ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) ने बंबई हाई कोर्ट (bombay high court) में कहा कि उनके द्वारा दिया गया कोई भी बयान गलत नहीं है. उन्‍होंने कहा कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के जोनल डायरेक्‍टर समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) के पिता ध्‍यानदेव वानखेड़े ने जो उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया है, वह अधिकारी द्वारा की गई 'अवैधताओं' को कवर करने की कोशिश मात्र है. इससे पहले ध्‍यानदेव वानखेड़े ने मुकदमा दायर करते हुए 1.25 करोड़ के हर्जाने की मांग की थी और साथ ही एनसीपी नेता को कोई भी गलत या झूठा बयान देने से रोकने का आदेश देने की मांग की गई थी जिससे वानखेड़े परिवार को बदनाम करने या उनकी प्रतिष्‍ठा को नुकसान पहुंचाता हो.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/3D01npG

0 comments: