Friday, November 12, 2021

तालिबानी शासन का हश्र, भूख से मर सकते हैं अफगानिस्तान में 10 लाख बच्चे

Afghan Children Malnutrition: WHO ने कहा है कि करीब 32 लाख अफगानी बच्चे साल के अंत तक विकट कुपोषण के शिकार होंगे. इनमें से करीब दस लाख बच्चों पर मौत का खतरा बुरी तरह मंडरा रहा है. संगठन की प्रवक्ता मार्गरेट हैरिस ने कहा कि देश में फैले खाद्य संकट के बीच ये एक बड़ी लड़ाई होगी. काबुल में मौजूद हैरिस ने कहा कि देश के कुछ इलाकों में रात को तापमान जीरो डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने लगा है. हालांकि हैरिस के पास अफगानिस्तान में भूख से जान गंवा चुके बच्चों का कोई आंकड़ा नहीं है. लेकिन उन्होंने कहा कि अस्पतालों के वार्ड छोटे बच्चों से भरे हुए हैं. चेचक के मामले इस वक्त अफगानिस्तान में ऊफान पर हैं. WHO के डेटा के मुताबिक अब तक देश में 24 हजार से ज्यादा मामले आ चुके हैं.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/3c7vBvb

Related Posts:

0 comments: