Sunday, December 2, 2018

VIDEO: स्कूली बच्चों ने बनाई ब्लूटूथ से चलने वाली कार, जानिए खासियत

झारखंड में जमशेदपुर जिले के एमएनपीएस में एक्स्प्लोर, आईडीएटा एंड इनोवेट कार्यक्रम में बच्चे अपने-अपने आइडिया लेकर प्रस्तुत हो रहे हैं, जो आने वाले दिनों में जरूर अपना कमाल दिखाएगी. इन्हीं कुछ बच्चों ने ब्लूटूथ से चलने वाली कार बनाई है. हालांकि ये कार छोटी है और छोटे दायरे में कमाल दिखा रही है. बच्चों का कहना है कि ब्लूटूथ के विस्तार पर ये तकनीक कमाल ढा सकती है. न गियर की झंझट और ना ही पेट्रोल की खपत. साथ ही ब्लूटूथ से संचालित होने वाली ये कार दुर्घटनाएं कम करेंगी. वहीं दूसरे बच्चों ने भी अपने स्टॉल पर एक से बढ़कर एक आइडिया पेश किए. प्राचार्य आशु तिवारी ने बताया कि किताबों से हटकर जिंदगी और समाज के लिए बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का हर साल आयोजन किया जाता है.

from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2Qs7yhi

0 comments: