
झारखंड में एक बार फिर लेवी वसूली करने के मकसद से बालूमाथ थाना के अन्तर्गत फुलब्सिया रेलवे कोल साइडिंग स्टेशन पर अज्ञात उग्रवादियों ने धावा बोलकर स्टेशन परिसर में फायरिंग की और दस गार्डो को बंधक बनाकर उनके साथ मारपीट भी की, साथ ही उनके पास से मोबाइल,पैसा एवं जरूरी कागज़ात भी लूट लिए और फिर सभी गार्डों को एक कमरे में बंद करके स्टेशन परिसर में खड़ी तीन मोटसाइकिल में आग लगा दी.आग लगने की वजह से स्टेशन परिसर भी जल गया.वहीं कमरे में बंद गार्डो ने उग्रवादियों के भागने के बाद आगजनी की वजह से दम घुटने पर कमरे का शीशा तोड़कर अपनी जान बचाई. उग्रवादियों ने घटना स्थल पर एक पर्चा भी छोड़ा है.जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है.
from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2Sl8C3S
0 comments: