
झारखंड के पलामू पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ मिली बड़ी सफलता हाथ लगी है.पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुख्यात एक लाख का इनामी नक्सली हरिहर यादव को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के भलमंडा गांव से एसपी अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में ये अभियान चलाया.जिसके तहत पुलिस ने नक्सली हरिहर यादव को गिरफ्तार कर लिया.पुलिस ने आरोपी को उसके घर से सुबह-सुबह छापा मारकर गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार नक्सली भाकपा माओवादी का सदस्य है.जिस पर लगभग एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं. मामले का खुलासा करते हुए एसपी इंंद्रजीत महथा ने कहा कि हरिहर यादव की गिरफ्तारी पलामू पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि है.
from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2DRlydT
0 comments: