Wednesday, December 26, 2018

VIDEO: बोकारो के चर्च में हर धर्म के लोगों ने मिलकर मनाया क्रिसमस

क्रिसमस को लेकर नंगलवार की सुबह से ही बोकारो जिले के विभिन्न चर्चो में प्रार्थना का आय़ोजन किया गया, लोग मोमबत्ती जलाकर प्रभु ईशु से शांति, भाईचारे व सदभाव के साथ सबको एक साथ चलने की प्रार्थना करते रहे. सभी चर्चो में श्रद्धालुओ की भीड़ देखी गयी. ठंड के बावजूद श्रद्धालु चर्च में पहुंचकर भक्ति भाव से ईशु की प्रार्थना में तल्लीन दिखे. चर्च में पादरी लोगो को पवित्र बाइबिल का पाठ सुनाकर उनके बताए रास्तों पर चलने का संकल्प देते दिखे. सेक्टर फोर का चर्च को काफी बेहतरीन ढ़ग से सजाया गया है. रंगबिरंगे रोशनी और फूलो से तमाम गिरजाघर सजे है, यह जिला का सबसे बड़ा चर्च है जहां हर धर्म के लोग यहां पर आकर भक्ति भाव से पूजा करते देखे जाते है, ईसाई समाज के लोगो में क्रिसमस को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है, वहीं यहां पहुंच रहे हर वर्ग के लोग यह कहते दिख रहे है कि यहां पर आकर मन की शांति मिलती है और प्रभु सब के मन में बसते हैं.

from Latest News झारखंड News18 हिंदी http://bit.ly/2AgMC3q

Related Posts:

0 comments: