
झारखंड के पाकुड़ में जीआरपी के जवानों ने चाइल्ड हेल्प लाइन के साथ मिलकर एक बच्ची को मानव तस्करों के हाथ बिकने से बचा लिया. चाइल्ड हेल्प लाइन के पदाधिकारियों को सूचना मिली थी कि पैसेंन्जर ट्रेन से जिले की एक बच्ची को कोलकाता ले जाया जा रहा है. इसके बाद चाइल्ड हेल्प लाइन के पदाधिकारियों ने जीआरपी की मदद से पैसेन्जर ट्रेन में खोजबीन कर बच्ची को बरामद कर लिया. इस दौरान बच्ची को ले जा रही आरोपी महिला मौके से फरार हो गई. पुलिस ने बताया कि बच्ची मुफस्सिल थाना के अंजना गांव की है, जो मानव तस्करों के बहकावे में आकर कोलकाता जा रही थी. पुलिस ने बच्ची को उसके परिजनों को सौंप दिया है.
from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2Dg6lTb
0 comments: