Tuesday, November 13, 2018

VIDEO: यहां मुस्लिम महिलाएं करती हैं छठ पूजा में सहयोग

सामाजिक समरसता के महापर्व छठ में आमजनों से साथ सामुदायिक सहयोग का नजारा अद्भुत होता है. इस दौरान साहेबगंज में सूप-दउरे को बनाने में मुस्लिम समुदाय की महिलाओं की बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी देखने को मिल रही है. छठ पूजा के दौरान प्रयोग में लाए जाने वाले सूप- दउरे को बनाने का काम ज्यादातर मुस्लिम समुदाय की औरतें करती हैं. सूप-दउरे के थोक विक्रेताओं का कहना है कि छठ के पर्व को लेकर छठव्रतियों के लिए वाजिब कीमत पर सूप और दउरे की बिक्री की जाती है. उन्होंने कहा कि हिन्दुओं के इस महापर्व में गरीब लोगों के लिए कम दर के सूप विशेष तौर पर तैयार किए गए हैं. (साहेबगंज से निशांत की रिपोर्ट )

from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2PXIgXY

Related Posts:

0 comments: