
झारखंड के हजारीबाग में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी की याद में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है. इस कवि सम्मेलन में देश के प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास ने भी अपनी प्रस्तुति दी तो लोग झूमने लगे. कवि सम्मेलन में कुमार विश्वास ने अपने चिरपरिचित अंदाज और कविता से लोगों का मन मोह लिया. उन्होंने धार्मिक, राजनीतिक और समसायिक घटनाओं सहित कई विषयों को कविता के अंदाज में छुआ. इस मौके पर जयंत सिन्हा ने कहा कि हजारीबाग में पहली बार इतना बड़ा और भव्य आयोजन किया जा रहा है. बता दें कि इस कार्यक्रम की अध्यक्षता हजारीबाग के सांसद और केंद्रीय राज्यमंत्री जयंत सिन्हा कर रहे हैं. (हजारीबाग से राकेश कुमार)
from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2Ffka6U
0 comments: