Friday, September 14, 2018

VIDEO: मंत्री सरयू राय ने यहां गणेश मंदिर बनवाने की बात कही

लौहनगरी जमशेदपुर शहर में गणेश पूजा कि धूम है. शहर में गणेश पूजा को लेकर एक से बढ़कर एक पूजा पंडाल बनाया गया है. सुबह से ही पंडालों में भगवान गणेश की पूजा करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है. बता दें कि मुंबई की तर्ज पर जमशेदपुर के कदमा में 18 दिनों का गणेश पूजा सह मेला का आयोजन किया जाता है. यहां इस बार पूजा कमेटी के 100 वर्ष पूरा होने पर भव्य पूजा पंडाल बनाया गया है. यहां झारखंड सरकार के मंत्री सरयू राय, भाजपा पार्टी के जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार समेत सैकड़ों लोग भगवान गणेश की पूजा अर्चना में शामिल हुए. इस दौरान पूजा करने आ रहे गणेश पूजा पंडाल में श्रद्धालुओं के बीच पंडाल आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. मंत्री सरयू राय ने कहा कि 100 सालों से यहां भगवान गणेश की पूजा की जाती है. उन्होंने कहा कि यह जमीन टाटा कंपनी की है. पूजा कमेटी द्वारा कई सालों से मांग की जा रही है कि यहां भगवान गणेश की मंदिर बने. सरयू राय ने कहा कि वे सरकार से बात कर यहां जल्द ही मंदिर का निर्माण कराएंगे.

from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2CS0pRU

0 comments: