
उपराजधानी दुमका शहर में टावर चौक से टाटा शो रूम चौक तक फोर लेन सड़क का निर्माण कराया जा रहा है. लेकिन सड़क निर्माण की गति से कल्याण मंत्री लुइस मरांडी नाराज हैं. लगभग एक किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण कार्य बरसात के पहले ही पूरा कर लेना था. सड़क निर्माण का कार्य जारी रहने से आए दिन आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों ने निर्माण कार्य को जल्द पूरा करवाने का अनुरोध मंत्री से किया था. आम लोगों की परेशानी को देखते हुए मंत्री ने सड़क निर्माण में लगे पीडब्ल्यूडी, पीएचईडी और बिजली विभाग को 5 अक्टूबर तक हर हाल में कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया. मंत्री ने कहा कि दुर्गा पूजा से पूर्व शहर वासियों को फोरलेन सड़क का तोहफा मिल जाएगा.
from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2QrMmVS
0 comments: