
संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा घोषित 12वें आदिवासी अधिकार दिवस के उपलक्ष्य में आदिवासी कला संस्कृति महोत्सव एवं अधिकार सम्मेलन का आयोजन रांची के हरमू मैदान परिसर में किया गया. यहां विदेश और देशभर के विभिन्न राज्यों से आए आदिवासी समुदाय के लोग शामिल हुए और अपनी कला संस्कृति के साथ-साथ आदिवासियों के हक और अधिकार को लेकर चर्चा की. मौके पर गुजरात प्रांत से आये आदिवासी समन्वय मंच के संरक्षक अशोक चौधरी ने कहा कि आज देश भर के आदिवासियों की स्थिति खराब हो चुकी है. संविधान की रक्षा करने वाले आज संविधान का उल्लंघन कर रहे हैं. आदिवासियों की पहचान जल, जंगल, ज़मीन है और इसे देखते हुए यह सम्मेलन बुलाया गया है ताकि समाज के प्रति सरकार संवेदनशील बने. आदिवासी समाज को पहचान दिलाने के लिए और देश को बचाने में शहीद हुए लोगों को भी याद किया गया और उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए.
from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2xfwGvY
0 comments: