
आयुष्मान भारत के तहत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना रविवार से पूरे देश में लागू हो जाएगी. इसकी शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड की राजधानी रांची से करेंगे. प्रधानमंत्री के रांची आगमन को लेकर मुस्लिम महिलाओं में खासा उत्साह देखा गया. यहां मौजूद एक महिला ने आयुष्मान भारत के तहत हर गरीब परिवार को स्वास्थ्य बीमा की सुविधा दिए जाने पर पूरे झारखंड की तरफ से प्रधानमंत्री का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया. वहीं एक दूसरी महिला ने कहा कि वह बहुत खुश है कि प्रधानमंत्री गरीबों के स्वास्थ्य का ख्याल रख रहे हैं. एक तीसरी महिला ने बेरोजगारी दूर करने की बात कही. लेकिन जब उन्हें कहा गया कि पहले स्वास्थ्य जरूरी है तब उन्होंने भी इसे स्वीकार किया.
from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2PZ3Asr
0 comments: