
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रांची यात्रा को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखा गया. इस मौके पर सूबे के नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना पूरे भारत के लिए वरदान साबित होगा. उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत 5 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा होगा. उन्होंने कहा कि जब किसी गरीब परिवार में किसी सदस्य का स्वास्थ्य बिगड़ता है तब वह बरबाद हो जाता है. उसे जमीन - जायदाद और गहने तक बेचने पड़ जाते हैं. ऐसी स्थिति में जब सरकार स्वास्थ्य बीमा के तहत हर गरीब परिवार के लिए 5 लाख रुपयों की व्यवस्था करती है तब यही कहूंगा कि इससे बढ़कर और कोई कल्याणकारी योजना नहीं हो सकती है.
from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2O2trCt
0 comments: