Tuesday, September 11, 2018

VIDEO: बोकारो के जनरल हॉस्पिटल के लेबर रूम में निकला सांप

बोकारो जनरल हॉस्पिटल के लेबर रुम में अचानक एक सांप के निकल आने से वहां अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया.जिन महिलाओं ने सांप को देखा वह चीख पुकार करती हुई बाहर दौड़ीं. इसके बाद वहां काफी लोग जमा हो गए.कुछ मरीजों को जो लेबर रूम के अंदर और पास थीं, उनको तत्काल दूसरी जगह शिफ्ट किया गया.बाद में बीएसएल के दमकल विभाग में एक कर्मी जो सांप पकड़ने में एक्सपर्ट हैं उसको बुलाकर सांप को कमरे से निकाला गया.इससे पूर्व भी फोर बी में एक सांप को पकड़ा गया था.अगर समय रहते इसको नहीं देखा जाता तो शायद किसी बड़े हादसे से इंकार नहीं किया जा सकता था.

from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2O1Spin

Related Posts:

0 comments: