
सीवान के दरौली थाना क्षेत्र के सिद्ध गुफा चकरी में लूटपाट का मामला सामने आया है. बीती रात यहां के महंत के साथ मारपीट करने के बाद चोरों ने बंदूक की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम दिया. वे आश्रम से ठाकुर जी की सोने की मूर्ति, चांदी का झूला, दो मोबाइल, और सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग मशीन उठा ले गए. खोजबीन के दौरान पूरा आश्रम तहस-नहस कर दिया गया. चोरों ने वारदात के दौरान महंत पर बंदूक ताने रखी ताकि वो विरोध या शोरगुल न कर सकें. प्रत्यक्षदर्शी महंत के अनुसार चोरों की संख्या लगभग दर्जनभर थी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस तफ्तीश में जुटी हुई है. (रिपोर्ट- मृत्युंजय)
from Latest News बिहार News18 हिंदी https://ift.tt/2OaQvw1
0 comments: